नैनीताल की लोअर मालरोड में हुआ छेद, धीरे-धीरे गड्ढे में तब्दील हो रहा है छेद, सड़क टूटने का खतरा बना
नैनीताल। लोअर माल रोड की सड़क में बीचों-बीच एक छेद हो गया है। धीरे-धीरे सड़क में छेद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सड़क में हुए छेद से सड़क टूटने का खतरा बना हुआ है। पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है।
उसी
मार्ग में वाहनों के दवाब से सड़क में छेद गड्ढे के स्वरूप में तब्दील हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सीजन से पहले लोक निर्माण विभाग समय रहते इस छेद की रिपेयरिंग कर ले, अन्यथा यह छेद पूरी सड़क को नुकसान कर लोगों के लिए खतरा बन सकता है। मजे की बात यह है कि आला अधिकारी व नगर के गणमान्य लोग मॉर्निंग वॉक व इवनिंग वॉक भी इसी मार्ग से करते हैं लेकिन किसी का ध्यान सड़क में हुए छेद की तरफ नहीं गया है। अब यह छेद गड्ढे में तब्दील हो रहा है। यह सड़क पूर्व सालों में अस्थाई रूप से ट्रीटमेंट किया गया था। छोटा छेद कहीं खतरा न बन जाए।