तल्लीताल बाजार स्थित फ्लेक्सिबल लर्निंग क्लासेज में सीखने सिखाने की मजेदार हुई कार्यशाला, बच्चों ने बाल विज्ञान खोज शाला में ह्यूमन बॉडी को समझा
नैनीताल। नगर के तल्लीताल बाजार स्थित फ्लेक्सिबल लर्निंग क्लासेज में बाल विज्ञान खोजशाला की मेंटरशिप में बच्चों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया।
फ्लेक्सिबल लर्निंग क्लासेज की मुख्य संचालिका भारती जोशी ने बताया कि सीखने सिखाने की मजेदार कार्यशाला में कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चे शामिल रहे। केलर्नर्स ने ह्यूमन बॉडी विषय पर कार्यशाला आयोजित की और ह्यूमन बॉडी के प्रमुख आंतरिक अंगों के विषय में एक्टिविटी लर्निंग के माध्यम से बारीकियों से समझ कर उनमें समझ पैदा की। वर्कशॉप के दौरान में क्लास 11th की लर्नर अभिलाषा ने वॉल्युएंटर किया और छोटे बच्चों की एक्टिविटी लर्निंग में सहयोग कर मदद की। इस मौके पर मुख्य संचालिका भारतीय जोशी, प्रियंका बिष्ट व हिमानी कार्की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।