नैनीताल में पर्यटकों की जान को हथेली में रखकर प्रतिबंध मार्ग से पर्यटन स्थल में घूमा रहे हैं टैक्सी चालक,किलबरी मार्ग से स्नो व्यू मार्ग है बहुत खतरनाक, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा, जिला व पुलिस प्रशासन हैं बेखबर
नैनीताल। टैक्सी चालक पर्यटकों को ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों पर घूमाने के लिए शॉर्टकट रास्तों के जरिए से तेल बचाने के चक्कर और जाम से राहत पाने के लिए वाहनों को प्रतिबंध मार्ग से पर्यटकों को ले जाकर उनकी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।
बता दें की नैनीताल में पर्यटन कारोबार बढ़ने लगा है। पर्यटन कारोबार से टैक्सी चालक भी जुड़े हुए हैं। टैक्सी चालक पर्यटकों को कम समय में कई चक्कर लगाने के कारण शार्टकट रास्ते व जर्जर रास्तों से ले जाकर पर्यटकों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। कभी भी इन खराब मार्गो के चलते पर्यटकों के साथ कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। नैनीताल जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। यदि कोई पर्यटकों के साथ बड़ा हादसा होता है तो जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों की आंखें तभी खुलेंगी।
समाजसेवी नितिन जाटव ने कहा कि पर्यटकों के साथ कोई अनहोनी ना हो इसके लिए जल्द ही इस संबंध में उच्च अधिकारियों से मिलकर किलबरी मार्ग से स्नोव्यू को जाने वाले पर्यटक टैक्सी चालकों के खिलाफ शिकायत कर प्रतिबंध मार्ग में चल रही टैक्सी वाहनों को रोकने की मांग की जाएगी।