जनहित संस्था के पदाधिकारीयों ने नैनीताल शहर में वन वे व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
नैनीताल। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी जनहित संस्था के शिष्टमंडल ने कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर नैनीताल शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तार से वार्ता की और मामले को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा कि मल्लीताल के इलाहाबाद बैंक से चीना बाबा मंदिर मार्ग तक वन वे व्यवस्था के आदेश काफी समय पूर्व प्रशासन द्वारा जारी किए गये थे परन्तु अभी भी इस मार्ग में दो पहिये वाहन विपरित दिशा में आवागमन करते रहते हैं। बताया
कि इस मार्ग की चौड़ाई केवल लगभग 10 से 12 फिट ही है, ऐसी स्थिति में वन वे मार्ग में विपरित दिशा में दो पहिये वाहनों का धड़ल्ले से चलने से पैदल चलने वाले वृद्ध व्यक्तियों के अलावा स्कूल आने जाने वाले पैदल चल रहे विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त जटिल व जोखिम भरा हो रहा है। कहा कि इस मार्ग पर शासन के आदेशों के बावजूद भी वन वे नियमों का पालन न होना अर्थात विपरित दिशा में चल रहे दो पहिये वाहनों के चलने पर कोई अंकुश न लगना जारी आदेशों का खुला उल्लंघन है। पुलिस प्रशासन द्वारा सीजन के समय कभी कवार वन वे के
संचालन पर कार्यवाही की जाती है परन्तु शेष समय पर कोई अंकुश नहीं रहता है जो कि दुर्घटनाओं की सम्भावना की ओर खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। चौधरी ने कहा कि संस्था पुनः निवेदन करती है कि इस महत्वपूर्ण मार्ग पर वन वे का पालन पैदल चलने वाले लोगों की व्यवहारिक कठिनाइयों को देखते हुए अविलम्ब अग्रिम कार्यवाही कठोरता के साथ करवाने के आदेश निर्गत करें। शिष्टमंडल में संस्था के संरक्षक जगमोहन सिंह बिष्ट, अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, महासचिव अशोक शाह, दिव्या साह तथा कोषाध्यक्ष महेश आर्य व पान सिंह रौतेला, व मीडिया प्रभारी जी०के० गौरव बब्बी शामिल थे।