नैनीताल में ऐपण प्रतियोगिता में योगिता, गरिमा व मंजू ने मारी बाजी,त्रिवेणी मल्लिका कला केंद्र द्वारा आयोजित हुई ऐपण प्रतियोगिता
नैनीताल। त्रिवेणी मल्लिका कला केंद्र ने जूनियर व सीनियर तथा ओपन ग्रुप प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में योगिता गुप्ता ने सीनियर वर्ग में गरिमा पटवाल ने और ओपन ग्रुप में मंजू पंत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
धर्मशाला में आयोजित हुई प्रतियोगिता में ऐपण में महारथ हासिल कर चुकी निर्णायक पूजा पडियार व जानकी साह ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में 75 लोगों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा जूनियर वर्ग को लक्ष्मी चौकी व सरस्वती चौकी, सीनियर वर्ग को शिव पीठ, नवदुर्गा तथा ओपन वर्ग को जनेऊ चौकी, धूलिअध्यर्य चौकी विषय दिए गए थे। जिसमें जूनियर वर्ग में कनिष्का ने दूसरा, दिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि अंजली व नेहा गोस्वामी ने सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में निहारिका साह ने दूसरा व सपना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि दिशा व नैना सरकार ने सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
ओपन वर्ग में प्रिया आर्या को दूसरा, हेमा पालीवाल ने तीसरा स्थान हासिल किया । जबकि सुमन कोली व किरन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक पूजा पडियार व जानकी साह रहे। प्रतियोगिता में विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन विनीता पांडे ने किया। इस मौके पर
त्रिवेणी मल्लिका कला केंद्र की हेमा नेगी, विनीता पांडे, गीता साह, भावना रावत, गीता बवाडी, तनुजा पांडे, लक्ष्मी चौधरी, शोभा तिवारी, कल्पना साह, रेखा वर्मा, सीमा साह, पुष्पा के अलावा कुसुम तिवारी, रानी साह, ज्योति ढौंढियाल, दीपा पांडे, कविता त्रिपाठी, निशांत स्कूल की प्रधानाचार्य तारा बोरा आदि मौजूद रहे।