कौन करेगा बेजुबान कुत्ते की मदद?मल्लीताल क्षेत्र के मोहनको के पास एक बेजुबान कुत्ता काफी दिनों से पड़ा है बीमार, ना चल सकता है ना उठ सकता है,
नैनीताल। नगर के मल्लीताल बाजार क्षेत्र में एक बेजुबान स्ट्रीट डॉग (कुत्ता) कई दिनों से बीमार है और पीछे का हिस्सा खराब हो गया है। वह चल फिर नहीं रहा है ना ही खाना खा रहा है। इस बेजुबान कुत्ते का वीडियो और फोटो नैनीताल के सम्मानित लोगों के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुआ तो मां नयना देवी व्यापार मंडल के संस्थापक पुनीत टंडन बेजुबान कुत्ते की मदद के लिए आगे आए और नगर पालिका के ईओ को दूरभाष पर बेजुबान कुत्ते के बीमार पड़े रहने की जानकारी दी।
इसके बाद तुरंत ईओ राहुल आनंद ने पालिका की टीम को मौके पर भेजा। लेकिन कुत्ते के रखने की जगह न होने के कारण वहीं पर ही अनुराधा भट्ट और नयना देवी व्यापार मंडल के पुनीत टडन व बबलू कांडपाल ने प्राइवेट चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन और दवाइयां लगा दी गई। पुनीत टंडन ने बताया कि नगर में अव्यवस्थाओं के चलते कोई भी नगर में एक सेंटर भी नहीं है जिसमें की कोई स्ट्रीट डॉग व बीमार जानवरों को रखने के लिए बनाया गया हो। उन्होंने कहा कि अभी बेजुबान कुत्ते को ट्रीटमेंट कर दिया गया है। थोड़ा सही होता है तो उसे कहीं अनियंत्रित जगह में भेज दिया जाएगा।
लेकिन अभी तक बेजुबान कुत्ता वहीं पर पड़ा हुआ है। नगर में पशु प्रेमी काफी मात्रा में हैं अब देखना है कि इस बेजुबान कुत्ते की मदद के लिए कौन-कौन सहयोग कर उसकी जान बचाने और उसे रहने की जगह उपलब्ध करा सकता है।