मल्लीताल कोतवाली में दो पहिया टैक्सी चालकों ने किया हंगामा, कोतवाल पर थप्पड़ मारने का लगाया आरोप, भाजपा नेता के पहुंचने पर हुआ मामला शांत
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में कोतवाल द्वारा दो पहिया टैक्सी चालकों के नो पार्किंग जोन में पार्क की गई मोटरसाइकिलों के चालान काटे जाने व बाइक के हैंडल लॉक तोड़े जाने के आरोपों को लेकर दो पहिया टैक्सी चालकों ने कोतवाली में हंगामा किया। कोतवाली में टैक्सी चालक ने मल्लीताल के कोतवाल के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि यदि उनकी गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी थी तो सीधे चालान करते या सीज करते, टैक्सी चालक ने बाइक का हैंडल लॉक तोड़ने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है।
इस दौरान दो पहिया टैक्सी चालकों की कोतवाली में भीड़ लग गई। कोतवाल और टैक्सी चालकों में काफी गर्मा गर्मी हुई। इसके बाद टैक्सी चालकों के समर्थन में भाजपा नेता मनोज जोशी, विवेक वर्मा, मनोज कुमार, पूर्व सभासद सागर आर्य कोतवाली पहुंचे जहां पर टैक्सी चालकों को समझा बुझाकर भेज दिया। तब मामला शांत हुआ।