नैनीताल मेंकांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मल्लीताल क्षेत्र में बहन अंकिता भंडारी के न्याय के लिए और बढ़ती महंगाई तथा बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में लोगों से मांगे वोट,
नैनीताल। नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में “सूखाताल बस्ती, ऐशडेल, सेंट जॉन्स स्कूल,एटीआई,नैनीताल क्लब चौराहा, रायल होटल कंपाउंड आदि” स्थानों पर जाकर आमजनों से प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा। इस अवसर पर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने लोगों से अपील की कि बहन अंकिता भंडारी के न्याय के लिए, बढती महंगाई, बेरोजगारी आदि के खिलाफ, कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें।
इस दौरान जनसंपर्क अभियान में नगर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा डा. भावना भट्ट, मुन्नी तिवारी, समाजसेविका डॉ सरस्वती खेतवाल, सावित्री सनवाल, चंपा सनवाल, लता तरुण,कमला फर्त्याल, देवकी देवी, रविता टम्टा, सुनीता आर्या, डा. रमेश पांडे, जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ कमलेश तिवारी, जिलाध्यक्ष NSUI शार्दुल नेगी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बिष्ट,विमल चौधरी ,राजेन्द्र व्यास,मनोज भट्ट नगर अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ सचिन कुमार,कुन्दन सिंह बिष्ट, प्रेम कुमार शर्मा धीरज बिष्ट,नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी,बंटू
आर्य,दीपक टम्टा, अध्यक्ष NSUI आयुष कुमार, प्रियांशु बिष्ट पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट,पवन जाटव,अभिषेक आर्य, निवर्तमान सभासद पुष्कर बोरा,विक्की राज आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।