पुलिस ने एक व्यक्ति को कच्ची शराब के साथ धर दबोचा ,नैनीताल में आ रही थी कच्ची शराब
नैनीताल। मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने नशे व चुनावी समर पर चला रहे सघन अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग के दौरान नैनीताल में एक व्यक्ति से 17.500 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गयी है।
वैसे तो पहाड़ों पर शराब का प्रचलन तो खूब है, लेकिन यहां भट्टियों में बनने वाली कच्ची शराब का प्रयोग सुनाई नहीं देता है। इधर पकड़ा गया आरोपित व्यक्ति शराब को नैनीताल की ओर ला रहा था।
मल्लीताल कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों चल रही सघन जांच के दौरान नगर से करीब 8 किमी दूर कालाढुंगी मार्ग पर नारायण नगर की पार्किंग के गेट के पास मंगोली चौकी के आरक्षी मनोज जोशी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को कंधे पर बैग में 17.500 लीटर थैलियों में भरी कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में
आरोपित ने अपनी पहचान 49 वर्षीय सोमपाल पुत्र स्वर्गीय बाबू लाल निवासी ग्राम बिशनपुरा थाना नूरपुर, तहसील धामपुर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में बताई है। उसके विरुद्ध मंगोली चौकी प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली मल्लीताल में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच अपर उप निरीक्षक शंकर राम टम्टा को सोंपी गयी है।