नैनीताल में रामनवमी पर नगर के युवाओं ने बाइक रैली निकालने के लिए कोतवाल से मांगी अनुमति
नैनीताल। नगर में रामनवमी की तैयारियों को लेकर नगर के युवाओं ने मल्लीताल कोतवाल हरपाल सिंह से मुलाकात कर रामनवमी के दिन बाइक रैली व डीजे की अनुमति मांगने का पत्र सौंपा है। इस मौके पर युवा दिव्यांशु जोशी, वसु वेदी, हर्ष वेदी, अभिषेक, मंसूर, राहुल नेगी आदि शामिल थे।