भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के युवाओं को अग्निवीर योजना के नाम पर छला,कांग्रेस की गारंटी यदि कांग्रेस सरकार बनी तो 30 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी-संजीव आर्य, भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है -सुमित
नैनीताल। नैनीताल – उधम सिंह लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, पूर्व विधायक संजीव आर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, मंडल अध्यक्ष अनुपम कवड़वाल व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ तल्लीताल धर्मशाला से मल्लीताल श्री राम सेवक सभा तक रोड शो कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में आतिशबाजी के साथ भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश के साथ सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रामसेवक सभा में जनता को संबोधित करते हुए प्रकाश जोशी ने कहा की अजय भट्ट के पास केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री होने के साथ-साथ पर्यटन जैसा महत्वपूर्ण विभाग रहा इसके बावजूद भी अजय भट्ट ने पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड के लिए कोई विकास कार्य नहीं किए। प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड को फायदा मिलता। प्रकाश ने कहा अजय भट्ट जनता के विकास के लिए खर्च की जाने वाली सांसद निधि को भी पूरी तरह खर्च नहीं कर सके जिससे उनकी विकास कार्यों के लिए उदासीनता का पता चलता है। अजय भट्ट ने सांसद रहते जिन गांव को मॉडल गांव बनाने के लिए गोद लिए कभी उन गांव में नहीं झाकें। इन पांच सालों में अजय भट्ट उत्तराखंड के लिए रक्षा कोरिडोर तक नहीं ला पाए, ना नैनीताल में कोई नई पार्किंग, ना ही पहाड़ की सड़कों का चौड़ीकारण का कार्य हुआ। सरकार ने अग्निवीर योजना से युवाओं के सपने कुचल दिए और अजय भट्ट ने रक्षा राज्य मंत्री होने के बावजूद भी सरकार की इस गलत नीति का विरोध तक नहीं कर सके। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश ने कहा दस साल में कोई विकास कार्य नहीं हुए सरकार के विकाश कार्य केवल विज्ञापन में दिखे हैं।अजय भट्ट ने पर्यटन के लिए कुछ नहीं किया। अंकिता भंडारी को आज तक न्याय नहीं मिला सत्ता में काबिज रहने के लिए भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है।
नैनीताल पहुंचे पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा मोदी सरकार 400 सीट पर जीत की गारंटी दे रही है। लेकिन 2014 के चुनाव में सरकार बनने के दौरान विदेशों से काला धन लाने,बेरोजगारों को रोजगार देने,महंगाई कम करने के वादे किए थे जो आज तक पूरे नहीं हुए हैं। मोदी गारंटी के नाम पर उत्तराखंड की भोली भाली जनता को गुमराह किया जा रहा है जनता अब समझ चुकी है की मोदी की गारंटी सिर्फ हवा हवाई है जिससे जनता परेशान है। संजीव ने जनसभा के दौरान वादा किया अगर देश में कांग्रेस की सरकार बनी तो देश में रिक्त चल रहे 30 लाख पदों में युवाओं की भर्ती की जाने की कांग्रेस की गारंटी है। संजीव ने भाजपा की जीरो टॉलरेंस वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नैनीताल में सीवर पाइपलाइन बिछाई जाने के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है। कांग्रेस धर्म, राम मंदिर के नाम नहीं विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रही है। अभियान के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवालवाल, सतीश नैनवाल,सचिन नेगी, अनुपम कबडवाल, रमेश पांडे, गोपाल बिष्ट, मुकेश जोशी मंटू, डॉ सरस्वती खेतवाल, सपना बिष्ट, कुंदन बिष्ट, नदीम मून, मुन्नी तिवारी,भावना बिष्ट, राजीव लोचन साह, हिमांशु पांडे, कमलेश तिवारी, दीपक रूवाली, कैलाश अधिकारी, वीरेंद्र बिष्ट, संजय कुमार, सूरज पांडे, कैलाश जोशी, त्रिभुवन फर्त्याल, खष्टी बिष्ट , रेखा आर्य, निर्मला चंद्र सावित्री सनवाल, मनमोहन सिंह कनवाल, राजेश वर्मा, धीरज बिष्ट, डीएन भट्ट, पीके शर्मा, सुरेश चंद्र, बंटू आर्य, जुनैद, दिनेश कर्नाटक, राजेंद्र मनराल, नासिर अली, रईस भाई,सचिन कुमार,समतुल्ला आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।