नैनीताल में ई रिक्शा किराया में दो गुना वृद्धि किए जाने पर ऑल इंडिया वूमेंस कॉन्फ्रेंस के सदस्यों ने उठाई आपत्ति, पालिका ईओ को दिया ज्ञापन
नैनीताल।ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस के सदस्यों ने ई-रिक्शा का किराया 20 रुपए प्रति व्यक्ति वृद्धि किए जाने का विरोध करते हुए नगर पालिका ईओ को ज्ञापन देकर विरोध जताया।
ऑल इंडिया वूमेंस की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि
नगर पालिका द्वारा नगर में संचालित होने वाले ई-रिक्शा के किराए में वृद्धि की जा रही है ।जो अब ₹10 से बढ़कर ₹20 किया जा रहा है । जो दूरी के हिसाब से सही नहीं है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 के जगह किराया ₹20 बढ़ाया गया तो ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस के सदस्य विरोध करेगें। मुन्नी तिवारी ने कहा कि ई-रिक्शा का मूल किराया ही रु०10 लिया जाय। क्योंकि मल्लीताल से तल्लीताल तक मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर यह किराया बढ़ाया जाना यात्रियों पर बोझ होगा। सदस्यों ने बताया कि अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिलाया कि ई-रिक्शा का किराया एकदम दो गुना नहीं होगा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, तारा बोरा, मीनू बुधलाकोटी, डॉ सरस्वती खेतवाल, रेखा पंत, गजाला कमाल आदि सदस्य मौजूद थे।