24 April 2025

ताल चैनल से जुड़े रहे स्वर्गीय दीपक बिष्ट की पत्नी शालिनी की पहल परनैनीताल के राज भवन का 127 वां स्थापना दिवस मनाया और काटा केक

0


नैनीताल। राजभवन का 127वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसबी परिसर पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गिरीश रंजन तिवारी रहे। इस दौरान भारतीय शहीद विद्यालय के छात्रों व शामिल अन्य लोगो को राजभवन के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी । राजभवन के स्थापना दिवस मनाने की शुरुवात करने वाले स्व. दीपक बिष्ट की पत्नी शालिनी बिष्ट व मुख्य अतिथि डॉ गिरीश रंजन तिवारी व पुरोहित के सी सुयाल द्वारा केक काटा गया।


बता दे कि राजभवन गोथिक भवन निर्माण शिल्प के आधार पर यूरोपियन शैली में निर्मित है, पूरे निर्माण कार्य में स्थानीय पत्थरों का प्रयोग करके इस इमारत को बनाया गया है। राजभवन परिसर के चारों ओर 160 एकड़ में बना जंगल है। जबकि 1975 में 75 एकड़ क्षेत्रफल में गोल्फ मैदान बनाया गया में राजभवन की सुंदरता को देखते हुए आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया यह भवन 1900 में बनकर तैयार हुआ मुंबई में बने ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनल की डिजाइन करने वाले
सुदरता को देखते हुए आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया यह भवन 1900 में बनकर तैयार हुआ मुंबई में बने ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनल की डिजाइन करने वाले चर्चित डिजाइनर फैब्रिक विलियन स्टीवन नहीं नैनीताल राजभवन का डिजाइन तैयार किया था 115 कमरों का दो मंजिला भवन है। राजभवन में 45 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है और एक गोल प्रोसेस गोल्फ कोर्स 1936 में बनाया गया था भारत के प्राचीनतम गोल्फ कोर्स में नैनीताल राज भवन का गोल कोर्स भी शामिल होता है पर्यटक यहां ज्यादा से ज्यादा आता है। कार्यक्रम के दौरान ताल चैनल से जुड़े रहे स्वर्गीय दीपक बिष्ट की पत्नी शालिनी बिष्ट ने कहा कि वह अपने पति की याद में नैनीताल में उनके सभी कार्यक्रमों को बढ़-चढ़कर भव्य मनाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!