24 April 2025

सेंट जोसेफ कॉलेज में हुई करियर काउंसलिंग, देश विदेश की यूनिवर्सिटी द्वारा विद्यार्थियों को दी गई करियर काउंसलिंग, शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने क्या प्रतिभाग

0


नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कॉलेज में यूनिवर्सिटी लीव और डायरेक्शन हब के संयुक्त तत्वाधान में शहर के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने भविष्य को लेकर करियर काउंसलिंग में जानकारी हासिल की। जिसमें बिरला पब्लिक स्कूल, ऑल सेंट्स कॉलेज, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल, सनवाल स्कूल, बिशप शॉ इंटर कॉलेज, हरमन माइनर भीमताल, पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार, सेंट जोसेफ कॉलेज के विद्यार्थियों ने करियर काउंसलिंग में प्रतिभाग किया। करियर काउंसलिंग का शुभारंभ सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जैरोम, एडमिनिस्ट्रेशन जेबा रजा और ब्रदर लॉरेंस द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस दौरान इन संस्थाओं द्वारा छात्र-छात्राओं को काउंसलिंग कराई गईl और कक्षा 12 पास करने के बाद किस क्षेत्र में अपने भविष्य में आगे बढ़ाना है और किन यूनिवर्सिटियों के सहारे अपना जीवन सवारना है इस प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी गई। करियर काउंसलिंग में लगभग 20 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटियों द्वारा काउंसलर द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी दी। बता दें लगभग 10 अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी में टोक्यो यूनिवर्सिटी, सेंट जेवियर, यूनिवर्सिटी गुएल्फ़, मोडाई यूनिवर्सिटी, प्लक्ष यूनिवर्सिटी, जीडी गोइनका यूनिवर्सिटी, ले कॉर्डन ब्लू, विश्व डिजाइन विश्वविद्यालय, एसओएएस यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, विसलिंग वुडस,
लुमियरे एजुकेशन , अशोका यूनिवर्सिटी अमेटी यूनिवर्सिटी, रीजेंट्स यूनिवर्सिटी लंदन सहित देश की अन्य यूनिवर्सिटियों के प्रतिनिधियों ने जानकारियां दी हैं। आयोजक डायरेक्शन हब संस्था की ईशा साह ने बताया कि दो दिवसीय करियर काउंसलिंग में शेरवुड कॉलेज सेंट जोसेफ कॉलेज में छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की गई। उन्होंने बताया यह इस वर्ष की नैनीताल शहर में छठी काउंसलिंग है और पांच बार काउंसलिंग सेंट जोसेफ कॉलेज में ही कराई गई है और पहली काउंसलिंग बोट हाउस क्लब में कराई गई थी। विदेश में जाकर शिक्षा लेने वाले छात्रों को लगभग 10 लाख रुपए का सालाना खर्च आता है और अच्छे विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी द्वारा स्कॉलरशिप भी दी जाती है जिससे खर्च कम हो जाता है। इस मौके पर आयोजक यूनिवर्सिटी लीव साक्षी मित्तल और ईशा शाह द्वारा सभी व्यवस्थाएं और काउंसलिंग कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!