नैनीताल के आवासीय विद्यालय से लापता हुआ छात्र, परिजन सितारगंज से नैनीताल रवाना

नैनीताल। नैनीताल के एक आवासीय विद्यालय से सोमवार को एक बच्चा अचानक कहीं चला गया है। लापता होने की जानकारी कासिम अंसारी द्वारा दी गई है उन्होंने बताया कि यह बच्चा सितारगंज निवासी अबरार खान का बेटा है। इसकी लास्ट लोकेशन नैनीताल जमा मस्जिद पर मिली है। जिस किसी को भी इस बच्चे के बारे में कोई जानकारी मिलती है वह इस नंबर पर जल्द सूचित करें 8057408767