27 December 2024

नैनीताल में महिला असुरक्षा पर भड़की कांग्रेस जिला महिला अध्यक्ष, आरोपित पर कड़ी कार्यवाही की मांग।तल्लीताल डांठ पर किया विरोध प्रदर्शन

0


नैनीताल। देशभर में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे शोषणात्मक रवैया पर चिंता जाहिर करते हुए कांग्रेस जिला महिला अध्यक्ष खष्टी बिष्ट ने गंभीर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के मोर्चे पर पूरी तरह असफल साबित हुई है। ताजातरीन घटनाक्रम में केंद्रीय सरकार के सहयोगी घटक दल के सांसद यौन शोषण के आरोपी प्रज्जवल रेवन्ना के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है तथा ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। बताते चले की एफ आई आर से पूर्व ही आरोपी देश छोड़कर जा चुका था । इससे पूर्व दोनों पिता-पुत्र के विरुद्ध अनेक बार शोषण की खबरें आती रही हैं परंतु राष्ट्रीय गठबंधन ने चुप्पी साथ रखी है। जिला महिला अध्यक्ष ने मणिपुर, उत्तराखंड और कर्नाटक जैसे राज्यों में संगीन आपराधिक घटनाओं पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और केंद्र सरकार की मंशा पर संदेह व्यक्त किया है। जबकि अन्य राज्यों में हो रहे महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक मामलों को राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग करती है जो सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाती है। उनका कहना है कि महिलाएं अगर सुरक्षित रहेंगी तो देश तेजी से विकास करेगा, फिर महिलाएं किसी भी राज्य, समुदाय या वर्ग की क्यों ना हों, सामाजिक न्याय सभी के लिए एक समान है। उन्होंने कहा कि देशभर में डीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। देर शाम पीड़िता को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से आज महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में नैनीताल गांधी मूर्ति के पास डांठ पर महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रकट किया,
और सरकार को कड़ा संदेश दिया गया। सोमवार को 11:00 बजे जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को महिला कांग्रेस द्वारा ज्ञापन भेजा जाएगा।
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट, नगराध्यक्ष डा.भावना भट्ट, सावित्री सनवाल, डॉ सरस्वती खेतवाल, सुनीता आर्या, आशा भट्ट,देवकी देवी, चंपा सनवाल, गीता मंडल,धनी दुम्का, कमला फर्त्याल, प्रेम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!