13 December 2024

उत्तराखंड की ऐतिहासिक घटनाओं पर बनी फिल्म गदेरा जी 5 पर 10 मई को होगी एक्सक्लूसिव रिलीज़

0
IMG-20240307-230808

a4

a5

a6

a7

a8


नैनीताल। निर्माता निर्देशक योगेश वत्स की बहुचर्चित फिल्म गदेरा जिसका फिल्मांकन उत्तराखंड की वादियों में किया गया था 10 मई को ओटीटी प्लेटफार्म ZEE 5 पर एक्सक्लूसिव प्रीमियर किया जा रहा है। गौरतलब है की गदेरा ब्रिटिश उपनिवेशवाद के दौर पर बनने वाली पहली उत्तराखंड की फिल्म है । जिसमें ब्रिटिश हुकूमत और पहाड़ी लोगों के प्रतिरोध और प्रतिशोद को दिखाया गया हैं । गदेरा को इंग्लिश , हिंदी , गढ़वाली और कुमाऊनी भाषा में फिल्माया गया है । फिल्म की शूटिंग रामनगर , नैनीताल, हर्षिल, चमोली और पिथौरागढ़ की मनमोहक घाटियों और गदेरो में की गई थी । फिल्म में ब्रिटिश और उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों ने काम किया हैं । फिल्म का निर्देशन और पटकथा योगेश वत्स के द्वारा की गई है । फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ राजकुमार और योगेश वत्स द्वारा मिलकर किया गया हैं । फिल्म शूटिंग के दौरान ही चर्चा का विषय रही विदेशी कलाकारों और शूटिंग को देखने की उत्तशुक्ता ने कुमाऊं और गढ़वाल के लोगो के दिलो में फिल्म को देखने की काफी जिज्ञासा है। ख़ासकर उत्तराखण्ड का युवावर्ग फिल्म के पोस्टर और सामग्री को गढ़वाली और कुमाऊनी भाषा में लिखकर शेयर कर रहा हैं ।


योगेश वत्स ने बताया की उत्तराखण्ड में उनका शूटिंग करने का एक्सपीरियंस शानदार रहा , सरकार के द्वारा शूटिंग की सभी परमिशन और ओपचारिकताओं को पूरा करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बहुत करगार हैं । फिल्म निर्माण से पहले उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष शूटिंग के जुड़े मुद्दों पर बात हुई थी जिन्होंने उन्हें तुरंत होने के आश्वासन दिया और सभी तरह की मदद उत्तराखण्ड सरकार से मिली ।
फिल्म में जल , जंगल और पहाड़ के लिए पहाड़ी लोगो का टकराव ब्रिटिश हुकूमत के साथ कैसे रहा और किस तरह से पूर्वजों ने अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए प्राकर्तिक संसाधनों को सहेजने का काम किया इस जद्दोजहद को दिखाया गया हैं ।
फिल्म की शूटिंग सर्द ऋतु में की गई थी और कोरोनाकाल में सभी तरह की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर की गई थी ।
फिल्म निर्माण में काफी घोड़े उपयोग में हुए जिन्हे रामनगर और नैनीताल की अलग अलग जगह से मंगवाया गया ।
गदेरा एक पीरियड फिल्म हैं जो 1912 के आस पास की घटनाओं पर ब्रिटिश गढ़वाल और कुमाऊं पर आधारित हैं । फिल्म में वेशभूषा, बोली और उस कालखंड से जुड़ी वस्तुओं को खूबसूरती से दर्शाया गया हैं।
हमें उत्तराखण्ड में शूटिंग करके घर जैसा माहौल मिला लोगो ने बहुत मदद की । यह बहुत ही सुंदर जगह हैं । कैटरीना मॉरिस ( यूरोपियन एक्ट्रेस)
उत्तराखंड के लोगों की शालीनता और जज़्बा शानदार हैं ( एडवर्ड क्रिस्टल, अभिनेता)
उत्तराखंड हर मायने में शानदार हैं , ये पहाड़ ये वादियां और मेहनती लोग प्रेरणादायक हैं ( योगेश वत्स , निर्माता निर्देशक)
उत्तराखंड में बहुत जल्द ही एक फिल्म और शूट करने का हमारा प्रयास हैं यहां शूटिंग करना शानदार अहसास हैं
( सिद्धार्थ राजकुमार , निर्माता )
फिल्म में एडवर्ड क्रिस्टल, रैंडी गेटी, एंड्रयू जॉनसन, लियो, कैटरीना मॉरिस के अलावा काफी ब्रिटिश और यूरोपियन कलाकारों ने काम किया हैं ।
फिल्म में सीनियर अभिनेता एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी श्रीष डोभाल, राजेश आर्य , अनिल घिल्डियाल और जागृति डोभाल और देव सिंह गरिया के अलावा सैकड़ों स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया हैं ।
सालों की मेहनत से बनी इस फिल्म को उत्तराखंड के दर्शक कितना प्यार करते हैं यह तो फिल्म रिलीज के बाद पता चलेगा पर इस फिल्म की चर्चा उत्तराखंड के हर सिनेमा प्रेमी की जुबान पर हैं । महज सब्सिडी के लिए बन रही दोयम दर्जे की फिल्मों को गदेरा आयना दिखाएगी ।

a9

a10

a11

a12

a13

a14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!