यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने की मांग को लेकर भाजपाई मिले डीआईजी से,बोले वन वे होने के बाद भी दोनों तरफ से गाड़ियां चलने से दुर्घटना होने की आशंका
नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे जिला अस्पताल से चीना बाबा मार्ग वन वे होने
के बाद भी दोनो तरफ से वाहनों की आवाजाही हो रही है। जिससे यातायात
व्यवस्था बिगड़ रही है। जिसको लेकर
भाजपाईयों ने डीआईजी को ज्ञापन सौंप सडक यातायात व्यवस्था सही करने की मांग की है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने नेतृत्व में भाजपाईयों ने बुधवार को नैनीताल में डीआईजी को ज्ञापन सौंपते कहा कि बीडी पांडे अस्पताल से मोहन को चौराहे व चीना बाबा मंदिर तक वन वे होने के बावजूद भी सडक में दोनों ओर से वाहनों का आवागमन हो रहा है। साथ ही जगह जगह सडक किनारे अवैध रूप से
वाहन पार्क किए जा रहे हैं। जिससे राहगीरों व स्कूली बच्चों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वनवे में दो तरफ यातायात चलने के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। भविष्य में भी हादसों की आशंका है। उन्होंने सडक में वन वे व्यवस्था को व्यवस्थित करने व क्षेत्र में रात्रि गश्त करने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भूपेंद्र सिंह बिष्ट, अरविंद सिंह पडियार, मुन्ना लाल तथा शैलेश बिष्ट व विकास जोशी समेत कई लोग शामिल थे।