नैनीताल में लैंड जिहाद के नाम पर अवैध कब्जे व निर्माण किए जाने पर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर कि कार्रवाई की मांग
नैनीताल। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला विकास प्राधिकरण के सचिव को नगर में अवैध कब्जों व जमीनों पर बाहर से लोग आकर बसते जा रहे । इसके विरोध में एक ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल के बाद नैनीताल नगर में लगातार एक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा ‘लैंड जिहाद’ के नाम पर अवैध अतिक्रमण व अवैध निर्माण किया जा रहा है, और ऐसा करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। दूसरी ओर नैनीताल के स्थानीय लोग यदि अपने घरों में हल्की- फुल्की मरम्मत भी करवा रहे हैं तो प्राधिकरण द्वारा उन्हें नोटिस दिया जा रहा है। इसलिये इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन में नितिन कार्की, मनोज जोशी, विवेक वर्मा, कुंदन सिंह, किशोर डैला, राहुल, मनोज कुमार, भुवन जोशी, गौरव हार्पर, वासु वेदी, मयंक सिराला, कुणाल बेदी, संजय, अक्षय, प्रकाश, रश्मि, वैशाली, रितिक, आकाश, आयुष राज आदि लोगों के हस्ताक्षर हैं।