टूटा पहाड़ के पास सड़क के किनारे घुरल को देखकर पर्यटक हुए गदगद, जंगल से भटकता हुआ पहुंच सड़क किनारे घुरल
नैनीताल। जंगलों में आग लगने से जंगल में रहने वाले जानवर इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भवानी रोड टूटा पहाड़ के पास एक घुरल जंगल से भागता हुआ भवाली रोड के किनारे रुक गया। घुरल को देखकर पर्यटक भी वहां पर खड़े हो गए और अपने मोबाइल फोन से उसकी फोटो कैद करने लगे काफी देर तक घुरल इधर-उधर देखता रहा। पर्यटक जैसे ही पास में गए तो वह नीचे की ओर भाग गया। घुरल को देखकर पर्यटक भी काफी खुश नजर आए।