शेरवानी क्षेत्र के चीना हाउस कंपाउंड में पानी की हुई किल्लत, क्षेत्र के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
नैनीताल। मल्लीताल स्थित चीना हाउस कंपाउंड के शेरवानी क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं होने से क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की समस्या को लेकर भाजपा मंडल के मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट व
वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौपा है जिसमें उन्होंने कहा कि उनके घर समेत क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से पेयजल की आपूर्ति सुचारु नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है, बिष्ट के मुताबिक पूछने पर जल संस्थान की ओर से कभी पंप खराब होने तथा कभी जलस्तर कम होने की बात कही जाती है, उन्होंने मामले का त्वरित समाधान करने की गुजारिश जल संस्थान के ईई से की है, साथ ही चेतावनी दी है कि जल्द की समस्या नहीं सुलझी तो वह मजबूरन आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन में मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट समेत किरन रावत, प्रेम सागर, हेमा पांडेय, राजेंद्र सिंह बिष्ट, लता दफौटी आदि के हस्ताक्षर भी हैं।