नैनीताल के जीजीआईसी में छात्राओं को जैव विविधता संरक्षण तथा प्राकृतिक स्रोतों के संरक्षण के लिए किया जागरूक
नैनीताल। विकास समिति देहरादून द्वारा S3 फाउंडेशन नैनीताल के सहयोग से नैनीताल के GGIC विद्यालय की छात्राओं को जैव विविधता संरक्षण तथा प्राकृतिक स्रोतों के संरक्षण हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से GGIC सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ S3 फाउंडेशन के अध्यक्ष जय जोशी द्वारा विकास समिति देहरादून के अध्यक्ष भू वैज्ञानिक भुवन जोशी और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कमलकांत जोशी का बैज लगाकर स्वागत किया गया। जय जोशी द्वारा जीजीआईसी नैनीताल की प्रधानाचार्या का विशेष रूप से आभार प्रकट किया गया ।
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर कमलकांत जोशी द्वारा पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को जैव विविधता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । प्रोफेसर जोशी ने बताया कि किस तरह से छोटे-छोटे प्रयासों द्वारा जैव विविधता का संतुलन बनाए रख सकते हैं इसके बाद विकास समिति देहरादून के अध्यक्ष भुवन जोशी द्वारा छात्रों को भूमि संरक्षण जल संरक्षण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। व्याख्यान के पश्चात एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को यह बताने का प्रयास किया गया है कि हमारे चारों तरफ जो छोटे-छोटे जीव, पक्षी मौजूद है वह किस तरीके से हमारे जैव संरक्षण के लिए अपना योगदान प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में जीजीआईसी नैनीताल की प्रधानाचार्या द्वारा विकास समिति देहरादून और S3 फाउंडेशन नैनीताल का आभार व्यक्त किया गया और साथ ही अनुरोध भी किया गया कि इस तरीके के कार्यक्रम भविष्य में भी विद्यालय में करवाना सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में S3 फाउंडेशन की टीम से कंचन जोशी, अजय कुमार, मानिक शाह, रवि कुमार आदि लोग मौजूद रहे।