साइबर ठगों ने चली अपनी नई चाल, लोग हो जाएं सावधान नहीं तो गंवाने पड़ेंगे रुपए,फर्जी पुलिस बनकर फोन पर रेप के झूठे केस में बेटे के लिप्त होने पर महिला से मांगे ढाई लाख, 90 हजार गंवाए
नैनीताल। आए दिन साइबर ठगी एवं फोन पर झूठी बातें बनाकर लोगों को ठगने के मामले आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला तल्लीताल की एक महिला का है। मामला यह है कि महिला के पास किसी अनजान नंबर से फोन आया कि आपके बेटा पुलिस की कस्टडी में है उसने किसी लड़की के साथ रेप किया है। यदि बेटे को छुड़ाना है और लड़की से कंप्रोमाइज करना है तो ढाई लाख रुपए देने होंगे। ऐसा सुनने के बाद महिला अपने आप को रोक नहीं पाई और उन्होंने तुरंत बच्चों की रिहाई के लिए ढाई लाख रुपए देने की बात बोल दी। इसके बाद महिला ने दिए गए नंबर पर गूगल पे के माध्यम से 20 हजार , 20 हजार व 50 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद महिला जैसी ही 50 हजार और ट्रांसफर कर रही थी की किस्मत अच्छी रही की गूगल पे से 50 हजार नहीं जा पाए। जब तक महिला ने 90 हजार रुपए ट्रांसफर कर चुकी थी।इसी बीच दूसरे नंबर पर उसी के बेटे का फोन आ गया बात होने पर बोला कि मैं तो कॉलेज में ही हूं। बेटे के फोन आने से महिला को अपने साथ साइबर ठगी के जाल में फंसने का यकीन हो गया। महिला अपनी साइबर ठगी की शिकायत को लेकर तल्लीताल पुलिस के पास पहुंची थी। कृपया ध्यान दें साइबर ठगों की नई-नई चालों से लोग हो जाए सावधान, फोन पर पैसे मांगने से पहले उसकी कर ले जांच, उसके बाद तुरंत अपने नजदीकी थाने में करें शिकायत, पहले पैसे न डालें किसी को भी, तभी बच पाएंगे साइबर ठागों से।