मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर में पैट्रनस डे में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम,इटालियन नृत्य व अंग्रेजी नाटक रहा आकर्षण का केंद्र
नैनीताल। मोहन लाल साह बाल
विद्या मंदिर में पूर्व मैनेजर स्वर्गीय मदनलाल साह की पुण्य स्मृति में पैट्रनस डे मनाया गया । जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 6 तक की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें स्वागत गीत, गणेश वंदना, कक्षा नर्सरी एलकेजी यूकेजी द्वारा फल खाने का महत्व कक्षा 1 द्वारा लकड़ी की काठी कक्षा 2 द्वारा बेबीलोन कक्षा 3 द्वारा शालाला कक्षा 4 द्वारा लावनी
कक्षा 5 द्वारा इटालियन नृत्य प्रस्तुत किया गया छात्राओं द्वारा अंग्रेजी नाटक रेड राइडिंग हुड और श्री राम के गुर कुल के प्रसंग नृत्य नाटिका का भी प्रदर्शन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जिनमें सुनील साह , मोनिटा साह, मीता साह ,गीता पांडे , लता साह, कविता पांडे, एवं स्पोर्ट्स कैप्टन प्रसा विश्नोई द्वारा किया गया।
विद्यालय द्वारा छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्रवृत्तियां भी प्रदान की गई।
प्रधानाचार्या अनुपमा साह द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री लता पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में निखिल मोहन एमडी नैनीताल बैंक, विंग कमांडर अच्युत डे, नरेन्द्र लाम्बा अध्यक्ष रोटरी क्लब, सुमन सिंह, आलोक साह, गीता साह एवं विद्यालय प्रबन्धक विनय साह आदि उपस्थित थे।