नैनीताल की समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर रोपे पौधे
नैनीताल। विश्व पर्यावरण दिवस पर गोवर्धन सेवा समिति परिसर में समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने पौध रोपण किया गया। इस दौरान मीनू बुधलाकोटी, गीता पांडे, ममता रावत, माया साह आदि मौजूद रहे।