10 February 2025

माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन नेव्यापारी हित के लिए माल रोड को 6 से 9 बजे तक कराए जाने के लिए सौंपा ज्ञापन

0


नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने व्यापारी हित के लिए मॉल रोड नैनीताल को ट्रैफिक के लिये 6 बजे से 8 बजे की जगह 6 से 9 बजे तक बंद किए जाने के संबंध में एस एसपी SSP से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि बीते वर्षों के समान और ठीक पिछले वर्ष भी मॉल रोड को पर्यटक सीजन के दौरान ट्रैफिक के लिये 15 मई से 30 जून तक शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक पूर्ण तरह बंद रखा जाता था। ऐसा होने से पर्याप्त मात्रा मैं पर्यटक आसानी से और बेफिक्र मॉल रोड का लुत्फ़ और ख़रीदारी करता है। तथा आम जन मानस और बड़े बुजुर्ग भी चहल कदमी कर पाते है।
इस वर्ष अनायास ही इसे बदल कर 6 बजे से 8 बजे कर दिया गया है जिसे तत्काल प्रभाव से बदलना चाहिए।
पुनीत टंडन ने कहा कि एक तरफ़ असंगठित सेक्टर और फड़ संचालन उच्च न्यायालय की अवमानहना करते हुऐ समय से कहीं ज़्यादा लगभग रात्रि ११ बजे बजे तक लगाये जा रहे है वही संगठित सेक्टर में व्यापारियों को हर प्रकार की दिक़्क़तों के लिए जूझना पड़ रहा है। साथ ही इस प्रकार के निर्णयों से बड़ा नुक़सान झेलना पड़ता है।
मुलाकात के दौरान कहा कि मॉल रोड में सड़क के दोनों ओर अनियमित फड़ फुटपाथ के साथ अनगिनत पानी बताशों और अन्य खाद्य पदार्थ के खुमचे जहां तहाँ लगाये जा रहे हैं। जिन पर भी रोक लगनी चाहिये।
माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने SSP से मुलाक़ात कर विनम्र आग्रह किया है की पत्र पर उठाए सभी बातों को तत्काल प्रभाव से संज्ञान ले मॉल रोड को बीते वर्ष की भाँति रात्रि 9 बजे तक ट्रैफिक के लिये बंद रखा जाये जिससे की पर्यटक आम जन मानस और व्यापारी सभी को सुविधा मिले और नैनीताल के पर्यटन सीजन के बाक़ी सीमित दिनों में व्यापारी और दुकानदार भी अपना व्यवसाय बेहतर कर पायें।
पत्र ज़िलाधिकारी के साथ EO नगर पालिका परिषद नैनीताल को भी दिया गया है और तत्काल प्रभाव से लागू करवाने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!