ऑल इंडिया वूमेंस कांफ्रेंस की पुरानी कार्यकारिणी हुई भंग, फिर से बनी मुन्नी तिवारी अध्यक्ष व ममता पांडे सचिव
नैनीताल। ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस नैनीताल की मासिक बैठक मुन्नी तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें
मुन्नी तिवारी को अध्यक्ष, सावित्री सनवाल को उपाध्यक्ष, ममता पांडे सचिव, प्रीति शर्मा उपसचिव, गीता पांडे उप सचिव, मंजू कोटलिया स्टैंडिंग कमेटी मेंबर, शांति मेहरा संरक्षक, मीनू बुधलाकोटी, डॉ सरस्वती खेतवाल, नंदिनी पंत, पार्वती मेहरा,तारा राणा आदि मौजूद रहे।