कूड़ा फेंकने पर लगेगा ₹500 का जुर्माना, फिर भी फैंका कूड़ा उसी स्थान पर, लगा कूड़े का ढेर, हकीकत में बयां कर रही है फोटो

नैनीताल। नगर में साफ सफाई व्यवस्था में जुटे पर्यावरण मित्र अपनी जी जान लगाते हैं। वहीं दूसरी ओर पर्यटक व स्थानीय जनता कूड़े को डस्टबिन में ना डालकर इधर-उधर फेंक देते हैं। इसके लिए नगर पालिका नैनीताल के अधिशासी अधिकारी द्वारा कई जगह दीवारों पर सूचना पट मैं सावधान लिखवा कर कूड़ा फेंकने पर ₹500 का जुर्माना रखा गया है। मामला यह है कि मल्लीताल एसबीआई रोड पर दीवार पर सावधान कूड़ा फेंकने पर₹500 का जुर्माना लगेगा का बोर्ड लगा हुआ है लेकिन उसी स्थान पर कूड़ा का ढेर लगा हुआ है। फोटो यह साफ दर्शा रही है कि लोग कितने समझदार हैं सूचना पढ़ने के बाद भी कूड़ा उसी स्थान पर डाल रहे हैं।
