17 April 2025

कुमाऊं विश्वविद्यालय सभागार में 20 से यानी आज से 29 जून तक डेस्टिनेशन गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा

0


नैनीताल। पर्यटन विभाग और टीएचएससी के सहयोग से कुमाऊं विश्वविद्यालय सभागार में 20 से 29 जून तक डेस्टिनेशन गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में 12वीं पास 18 से 30 वर्ष के युवाओं को आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान कर उन्हें कुशल डेस्टिनेशन गाइड बनने के लिए सशक्त बनाया जाएगा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं रखा गया है।
डेस्टिनेशन गाइड बनने का कोर्स प्रतिभागियों को न केवल पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करेगा बल्कि उन्हें उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर की गहरी समझ भी देगा। यह कोर्स स्थानीय आकर्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी, प्रभावी संचार कौशल, और पर्यटकों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने की क्षमता विकसित करने में मदद करेगा। इस प्रकार, प्रतिभागी उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए याानी रोजगार क्षमता को बढ़ा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!