विश्व सिकल सेल दिवस पर लाभार्थी की सिकल सेल की जांच व कार्ड का किया वितरण
नैनीताल। विश्व सिकल सेल दिवस का आयोजन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जनपद नैनीताल द्वारा रामनगर ब्लाक के थारी व सावलदै पर आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कोहली, सहायक समाज कल्याण अधिकारी इंदरजीत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा की उपस्थिति पर लाभार्थी की सिकल सेल की जांच व कार्ड वितरण किया गया।
सावलदै में सदस्य कुबेर सिंह रावत द्वारा लाभर्थियों को सिकल सेल कार्ड का विरतण किया गया व सिकल सेल अभियान के दौरान 3 जुलाई 2024 तक जनजाति बहुल्य क्षेत्र के लोगों से अपने स्वास्थ्य की जांच के लिये अनुरोध किया गया। आयोजन दिवस पर आशा/ ए0एन0एम0/सी0एच0ओ0 आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित रहे।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर थारी में जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान बाजा सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कोहली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा लाभार्थियों को कार्ड वितरण किया गया पखवाड़े के दौरान आशा द्वारा घर घर जाकर जनजाति बहुल्य क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया जाएगा व प्रत्येक लाभार्थी की सूची तैयार की जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर डॉ कोहली द्वारा जन मानस से अभियान का लाभ उठाने की अपील की गई, अभियान 3 जुलाई 2024 तक चलेगा।
जनप्रतिनिधि कुबेर रावत, बाजा सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कोहली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, सहायक समाज कल्याण अधिकारी इंदरजीत के अतिरिक्त डॉ सौरभ चौहान, नेहा जोशी, डॉ सदाप, श्याम, दिवान बिष्ट, जितेंद गुड़वंत, देवेंद्र बिष्ट, सजय पंत, शालिनी गोसाई आदि उपस्थित रहे।