26 December 2024

ऑल इंडिया आईपीएससी ताइक्वांडो चैंपियनशिप हुई शुरू,नैनीताल बिरला विद्या मंदिर में दो दिवसीय प्रतियोगिता में देश भर के 8 विद्यालयों की टीम में कर रही है प्रतिभाग

0


नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित बिड़ला विद्या मंदिर में दो दिवसीय ऑल इंडिया आईपीएससी ताइक्वाडों चैंपियनशिप शुरु हो गई है जिसमें देश भर के आठ प्रतिष्ठित विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
बता दें प्रतियोगिता में जो टीमें प्रतिभाग कर रही हैं उनमें क्रमशः बिरला विद्या मंदिर नैनीताल, असम वैली स्कूल असम, हैदराबाद पब्लिक स्कूल हैदराबाद, एम्राल्ड हाइट इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, संस्कार वैली स्कूल भोपाल, राज कुमार कॉलेज राजकोट, पेस्टल वीड स्कूल देहरादून तथा जीडी बिड़ला स्कूल रानीखेत आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। इससे पूर्व प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके


पर बिड़ला स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने अतिथियों समेत सभी का स्वागत किया। कहा कि ताइक्वांडो एक कोरियाई मार्शल आर्ट न केवल शारीरिक फिटनेस और आत्मरक्षा के लिए जाना जाता है बल्कि यह आत्म नियंत्रण व अनुशासन और मानसिक शक्ति का अद्भुत समावेश करता है। भी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में


हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नरेन्द्र बिड़ला सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ने अपने संबोधन में कहा कि आज यह एक वैश्विक खेल बन चुका है। वर्ष 2000 से ओलंपिक खेलों में शामिल होकर इसने अपनी मास्टर महत्वता और लोकप्रियता को और सिंह भी बढ़ा दिया है। इस खेल के माध्यम सिंह से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है जो

हमारे बच्चों और युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस खेल का अभ्यास करने से बच्चों में आत्म-विश्वास और संयम का विकास होता है। कठिन परिश्रम, समर्पण और दृढ़ता की आवश्यकता होने के कारण ताइक्वांडो हमारे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य कुमार शर्मा, वित्त प्रबंधक गुप्ता, आईपीएससी के ऑबजर्वर राकेश शर्मा, उप प्रधानाचार्य राकेश मुलासी, हेड अजय शर्मा समेत पृथ्वीराज किरोला, लीला सिंह बिष्ट, केदार गढिया, जतिन ग्रोवर तथा आकाश बिष्ट व विश्वकेतु वैद्य आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!