चमन लाल बजाज की स्मृति में 12 जुलाई को नैनीताल के स्कूल में 50 मेधावी विद्यार्थियों को दी जाएगी ड्रेस
नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब का ड्रेस वितरण कार्यक्रम 12 जुलाई को भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।
लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में तय किया गया इस बार लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में चमन लाल बजाज की स्मृति में 50 मेधावी विद्यार्थियों को ड्रेस वितरित की जाएगी। क्लब की सचिव दीपा पांडे ने बताया की ड्रेस वितरण का आयोजन चमन लाल बजाज की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। चमन लाल के पुत्र आशीष बजाज ने बताया कि उनके पिता की स्मृति में हर वर्ष कार्यक्रम किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष ज्योति ढौंढ़ियाल ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी व विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्या होगी। कार्यक्रम भारतीय शहीद विद्यालय के प्रांगण में 11:00 से आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की सफलता के लिए हेमा भट्ट, मीनू बुधलाकोटी, रानी साह, अमिता साह, सीमा सेठ, तनु सिंह ,कविता त्रिपाठी, डॉ प्रगति जैन, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, लीला राज, कंचन जोशी, मंजू बिष्ट, गीता साह, रेखा पंत, , रमा भट्ट, रमा तिवारी,मीनाक्षी कीर्ति, डॉ पल्लवी, संगीता श्रीवास्तव, अमिता शेरवानी, पुष्पा कांडपाल, विनीता रावत, विनीता पांडे, आभा साह आदि सदस्य जुटे हुए हैं।