खुर्पाताल की टीम ने वर्सेस अधौडा को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा, खुर्पाताल में आयोजित हुआ अंडर 20 क्रिकेट टूर्नामेंट
नैनीताल। खुर्पाताल में अंडर 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता ग्राम खुर्पाताल द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच आज खुर्पाताल वर्सेस अधौडा के बीच खेला गया। जिसमें अधौडा ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। अधौडा की टीम ने 12 ओवर में 91 रन का स्कोर दिया। जिसके जवाब में खुर्पाताल की टीम ने 11 ओवर 3 बॉल में दो विकेट से यह मैच जीत लिया। जिसमें मुख्य अतिथि जंगल व्यू के ओनर यतिन बिष्ट रहे। वह मनसा होमस्टे के ओनर पूरन जोशी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। विजय टीम को 5100 नगद व ट्राफी दी गई। रनर टीम को 3100 का पुरस्कार व ट्राफी दी गई टूर्नामेंट को सफल करने में आयोजक मंडल गणेश सिंह बिष्ट, जीवन सिंह ,नेगी विनोद कुमार अजय बिष्ट, हेमंत बिष्ट,शुभम कुमार, दिलीप सिंह ,हरीश कनवाल, रामा कनवाल आदि लोग उपस्थिति रहे।