एनयूजेआई की नैनीताल इकाई ने रामनगर के वरिष्ट पत्रकार जितेंद्र पपनै के निधन पर की शोक सभा
नैनीताल। रामनगर में अमर उजाला के ब्यूरो इंचार्ज एवं वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र पपनै का 6 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया था। इस दौरान शनिवार को मल्लीताल स्थित पंत पार्क में एनयूजेआई की नैनीताल इकाई ने शोक सभा व्यक्त की।
इस दौरान जिला अध्यक्ष नवीन जोशी,कुमाऊं महासचिव रवि पांडे, अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी, रितेश सागर,सुरेश कांडपाल, गणेश कांडपाल, एसएम इमाम, भुवन सिंह ठठोला, संतोष बोरा, अजमल हुसैन, नरेश कुमार, संदीप कुमार, महिपाल सिंह बिष्ट, तनुज पांडे, सुनील बोरा, गौरव जोशी, पंकज जायसवाल, आकांक्षी माडमी, योगिता तिवारी, सुमन, दीप्ति बोरा, शोएब अहमद आदि मौजूद रहे।