लेक सिटी वैलफेयर क्लब की हरेला महोत्सव की तैयारियां हुई शुरू, 20 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी करेंगी हरेला महोत्सव का उद्घाटन ,पंजाब व राजस्थान की टीमों की रहेंगी आकर्षक प्रस्तुतियां
नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 20 व 21 जुलाई को भव्य हरेला महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। महोत्सव के सफल आयोजन हेतु क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढ़ौढियाल के नेतृत्व में विभिन्न उप समितियों का गठन कर सदस्यों को दायित्व सौंपा गया है।
कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल ने बताया कि इस बार हरेला महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा।
सचिव दीपा पांडे ने बताया कि 20 एवं 21 जुलाई को आयोजित हरेला महोत्सव का उद्घाटन 20 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी द्वारा किया जाएगा। दीपा पांडे ने बताया कि 20 जुलाई को बारह बजे से गोवर्धन हॉल से भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ होगी। साँस्कृतिक शोभा यात्रा बाजार भ्रमण करते हुए सी आर एस टी इण्टर कॉलेज में शोभा यात्रा संपन्न होगी। उसके पश्चात साँस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रगति जैन ने बताया कि इस बार पंजाब एवं राजस्थान की साँस्कृतिक टीमों की प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। साथ ही उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के साँस्कृतिक दलों एवं स्कूली बच्चों के साथ स्थानीय महिला समूहों द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां दी जाएंगी।