हरेला पर्व के मौके पर डीकारे बनाने की हुई कार्यशाला, कार्यशाला में 45 प्रशिक्षार्थियों ने किया प्रतिभाग
नैनीताल। जीवन वर्षा कला संगम समिति द्वारा हरेले के उपलक्ष्य में डीकारे बनाने की एक दिवसीय कार्यशाला भवाली के टीआरसी में आयोजित की गई। कार्यशाला में 45 प्रशिक्षार्थी शामिल रहे। जिसमें मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ यशोधर मठपाल व विशिष्ट अतिथि बृज मोहन जोशी,सीमा बर्गली , द होली एकेडमी स्कूल की प्रधानाचार्या मधु विग , आशीष पांडे रहे। कार्यशाला में प्रशिक्षार्थियों के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम संयोजक समिति सचिव डॉ प्रगति जैन, अध्यक्ष वर्षा,
माला,उमा पढालनी, उमा आर्य, पिंकी नाइक,रश्मि, सुधा आर्य,शबीना, तनुजा, खष्टी बिष्ट,शीला रौतेला आदि शामिल रहे।