नैनीताल में दो दिवसीय हरेला महोत्सव का छोलिया व मसक बीन के साथ 20 जुलाई को होगा आगाज , कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से, विभिन्न दलों द्वारा होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम,महोत्सव की मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी होंगी
नैनीताल। हरेला महोत्सव की भव्य तैयारी को लेकर लेक सिटी वेलफेयर क्लब के पदाधिकारियों ने की क्लब अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में तय किया गया कि 20 व 21 जुलाई को होने वाले हरेला महोत्सव को दिव्य व भव्य रूप से बनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रगति जैन ने बताया की क्लब के सभी सदस्यों को हरेला महोत्सव की तैयारी को लेकर जिम्मेदारियां दी गई है। क्लब की सचिव दीपा पांडे ने बताया हरेला महोत्सव में छोलिया व मसकबीन के साथ 20 जुलाई को 12 बजे से महोत्सव का आगाज किया जाएगा। इस दौरान गोवर्धन हाल से शोभा यात्रा प्रारंभ की जाएगी जो मस्जिद चौराहे से बाजार होते हुए चेतराम साह इंटर (CRST) कॉलेज में संपन्न होगी। शोभा यात्रा में शहर के सभी स्कूली बच्चे प्रतिभाग करेंगे। महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी करेंगी। अध्यक्षता विधायक सरिता आर्या तथा महोत्सव में विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह होंगे। हरेला महोत्सव में स्थानीय विभिन्न दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होगी। 21 जुलाई को बाहर से आने वाले दलों की प्रस्तुति होगी। बैठक में रानी साह, गीता साह, अमिता शाह, प्रे मा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, कविता त्रिपाठी, रमा भट्ट, जीवंती भट्ट, कंचन जोशी आदि उपस्थित रहे।