भीमेश्वर महादेव सेवा समिति ने रोपे 200 पौधे
भीमताल। भीमेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा
कर्कोटक में 200 पौधे रोपे गए। इसमें बांज,उतीश,जंगली इमली, आदि के पौधे थे । पौधारोपण कार्यक्रम में समिति के संरक्षक अखिलेश सेमवाल,अध्यक्ष शरद पांडे,सचिव सुनीता पांडे,उपाध्यक्ष ईशु राठौर,त्रिलोक बोहरा, नैना ज्योति शर्मा, कोषाध्यक्ष ज्योति पूरी आदि सदस्य शामिल रहे। इसके अलावा निर्मलाक्षेत्री,रेखा गुणवंत,कृतिका पोखरिया,सौरभ जोशी,विनोद बेलवाल,अनुराग पंत,चैतन्य उप्रेती,संदीप कुमार,रविन्द्र टम्टा,महेश टम्टा ,जय इटनी,त्रिलोक बोहरा उपस्थित रहे।
समिति ने पौधों को लगाने के साथ साथ उन्हें बचाने का भी संकल्प लिया।