बड़ा बाजार व बेकरी कंपाउंड की नालियों से आ रही है बदबू, क्षेत्र के लोगों ने पालिका ईओ को सौंपा ज्ञापन
नैनीताल। बड़ा बाजार मल्लीताल के लोगो ने मल्लीताल की समस्याओं को लेकर नगर पालिका के ईओ को ज्ञापन सौंपा।
पालिका ईओ पूजा चंद्रा को दिए गए ज्ञापन में कहा कि मल्लीताल क्षेत्र में बीते रोज बारिश के कारण मल्लीताल अंडा मार्केट के पास सड़क में बड़ा सा गड्ढा हो गया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और दो पहिया वाहनों के लिए मुसीबत हो गई है। इसके अलावा
बेकरी कंपाउंड की नालियों में बरसात का पानी इकट्ठा हो जाता है जिससे पानी व गंदगी से क्षेत्र के लोग बदबू से परेशान हैं। स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोग बाजार में बड़े-बड़े गड्ढे होने से और बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं।
शैलेश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में बड़ा बाजार मल्लीताल की नालियों की सफाई व अंडा मार्केट में हुई गड्ढे को दुरुस्त करने की मांग को लेकर बाजार क्षेत्र के लोगों ने नगर पालिका ईओ पूजा चंद्रा को ज्ञापन सौंपा।ईओ पूजा चंद्रा ने क्षेत्र के लोगों को समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द सही कराने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में संतोष साह , शैलेश सिंह बिष्ट, राजीव साह, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, वाशु वेदी, युवराज करायत, मोहित गोयल, अभिजीत बिष्ट, अनुभव जोशी, विदुन सैजवान, पंकज साह, राजेंद्र सिंह करायत आदि लोग मौजूद रहे।