नैनीताल में षष्टम कृति पहाड़ी अंग्रेजः जिम कॉर्बेट का लोकार्पण 25 जुलाई को,
नैनीताल। वरिष्ठ पत्रकार प्रयाग पाण्डे की षष्टम कृति पहाड़ी अंग्रेजः जिम कॉर्बेट का लोकार्पण वृहस्पतिवार, 25 जुलाई, को दोपहर 12 बजे जिम कॉर्बेट के निकटतम सहयोगी रहे स्व. बाबू जगत सिंह नेगी के पौत्र रवींद्र सिंह नेगी करेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार प्रयाग पांडे ने बताया कि 25 जुलाई को राज्य अतिथि गृह, नैनीताल में
कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग, डीएसबी परिसर, नैनीताल के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गिरीश रंजन तिवारी करेंगे। इसके अलावा
वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाठक विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि
वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक जगमोहन रौतेला परिचयात्मक व्याख्यान देंगे। अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ पत्रकार
ओ.पी. पाण्डे द्वारा किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर विपिन चंद्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार
माधव पालीवाल करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार श्री पांडे ने सभी पत्रकार बंधुओं व गणमान्य लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।