प्रोफ़ेसर गीता तिवारी हुई ऐक्सीलेंस इन रिसर्च अवार्ड से देहरादून में सम्मानित,
नैनीताल। कुमाऊँ यूनिवर्सिटी के डी. एस.बी. कैंपस रसायन विज्ञान की प्रोफेसर गीता तिवारी को ऐक्सीलेंस इन रिसर्च अवार्ड, संस्कृत विभाग की डॉ . लज्जा भट्ट को तथा भीमताल परिसर की फार्मेसी विभाग की डाँ. अर्चना नेगी शाह को टीचर्स ऑफ द ईयर-2023 डी आई टी. देहरादून के द्वारा सम्मानित किया गया l
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति को सर्वश्रेष्ठ कुलपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शोध छात्र तथा वर्तमान में ग्राफिक एरा युनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ बलवन्त सिह रावत व जान्हवी मिश्रा को टीचर्स आँफ द इयर-2023 अवार्ड प्रदान किया गया। पुरस्कार अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्धन, डी. आई टी युनिवर्सिटी के चांसलर एन. रविशंकर, यू कॉस्ट के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पन्त ने प्रदान किये। इस अवसर पर कुँवर राजस्तान, प्रो. रघुराम (वीसी डी. आई . टी.), डॉ गुप्ता (निदेशक तकनीकी), डाँ डी उनियाल, प्रो ललित तिवारी, भावना आदि उपस्थित रहे ।पुरस्कार विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गयी। कुमाऊँ विश्वविद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त की ।