भाजपा नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल ने सेलाकुई कूड़ा प्लांट का किया दौरा , गोर्खाली बस्ती को मिलेगी अब राहत
देहरादून । स्मार्ट सिटी देहरादून के सेलाकुई इलाके में रहने वाली गोर्खाली बस्ती के सैकड़ों घरों को बड़ी राहत मिली है।
बता दें कि लम्बें समय से यहाँ रहने वाले नागरिकों को स्थानीय कूड़ा घर प्लांट की वजह से गंभीर समस्या सामने आ रही है। करीब बहने वाली नहर में जमा हो रहे कचरे से लोगों का जीना दूभर हो गया था जिससे डेंगू , और अन्य गंभीर बीमारियों के होने की संभावनाएं बढ़ गयी थी। गोर्खाली बस्ती के नागरिक लम्बे समय से इस समस्या से परेशान थे ख़ास कर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने सामाजिक कार्यकर्त्ता और वरिष्ठ भाजपा नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल से सम्पर्क कर अपनी इस परेशानी के बारे में उन्हें जानकारी दी। इसके बाद लक्ष्मी अग्रवाल अपने टीम के साथ मौके पर हालात का जायज़ा लेने कूड़ा घर प्लान और नहर का दौरा करने पहुंची और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बिगड़ते हालात की तत्काल जानकारी दी।
दौरे में लक्ष्मी अग्रवाल प्लान मैनेजर से मिली और उन्हें नागरिकों की समस्या के बारे में जानकारी देते हुए तत्काल कार्यवाही करने को कहा जिसपर प्लांट मैनेजर ने चौबीस घंटे में नहर की सफाई और कूड़े को साफ़ करने का भरोसा दिया है। इसके बाद स्थानीय लोगों को इस समस्या का स्थाई समाधान देने के लिए भाजपा नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारिओं से भी बात की है। और अब उचित समाधान के लिए नगर आयुक्त से जल्द मिला जाएगा।
बता दें कि लम्बे समय से सेलाकुई कूड़ा प्लांट से बदबूदार सड़ा हुआ कचरा स्थानीय नहर में जमा हो गया है जिससे वहां जानवरों और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और लोगो का वहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है । यही नहीं आसपास रहने वाले स्थानीय परिवारों को सांस और अस्थमा जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होने लगी है। मौके पर पहुंची लक्ष्मी अग्रवाल ने अब लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस मुसीबत का स्थाई समाधान निकाल लिया जायेगा और गोर्खाली बस्ती सहित आसपास के लोगों को राहत मिल जाएगी। इस मौके पर लक्ष्मी अग्रवाल, राम बहादुर , हेमलाल पुन,कमल प्रधान,नीलम थापा, ज्योति कुमार थापा,सुधीर थापा, राजेंद्र प्रसाद बलूनी आदि लोग मौजूद रहे।