हनुमानगढ़ी में पौधारोपण कर ताल चैनल के डायरेक्टर स्वर्गीय दीपक बिष्ट को किया जन्मदिन पर याद
नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित ताल चैनल के डायरेक्टर स्वर्गीय दीपक बिष्ट के जन्मदिन पर हनुमानगढ़ी मंदिर के समीप पार्क में वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण किया गया। पौधरोपण के माध्यम से स्वर्गीय बिष्ट को याद किया गया।
इस दौरान मौजूद ताल चैनल परिवार के सदस्यों ने कहा कि स्वर्गीय बिष्ट भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके कार्यो को आजीवन याद
किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चैनल के माध्यम से उन्होंने समाज के हर वर्ग को जोडने का काम किया था। इस मौके पर स्वर्गीय बिष्ट की पत्नी शालिनी बिष्ट (प्रदेश अध्यक्ष मानव अधिकार एवं बाल विकास विंग )
समेत ताल चैनल परिवार के संस्थापक मारुति नंदन साह व ईशा साह, सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, नगर पालिका वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी तथा मुकुल शर्मा, वन दरोगा संतोष जोशी, संतोष गिरी व विमला नगरकोटी के साथ ही निमित दानू आदि मौजूद थे।