मूसलाधार बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग में आया मलवा, करीब तीन घंटे रहा यातायात बंद, लगा लंबा जाम, बाद में मलवा हटाने के बाद यातायात हुआ सुचारू
ज्योलीकोट। ज्योली कोट में दोपहर बाद से हो रही मूसलाधार बारिश के साथ देर शाम करीब चार बजे हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में ज्योलीकोट से पूर्व नलेना के पास पहाड़ी से पानी के तेज बहाव के बड़ी मात्रा में मलवा आकार राष्ट्रीय राजमार्ग में आ गिरा जिससे दोनों ओर वाहनों की दो तीन किमी लम्बी कतार लग गई।सूचना पर कर्मियो सहित पहुंचे चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य द्वारा यातायात नियंत्रण और राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम और जेसीबी मशीन से मलवा हटाने का कार्य शुरू किया लेकिन मलवे की मात्रा ज्यादा होने और मार्ग में काफी दूर दूर तक फैलने से मलवा हटाने में दिक्कतें आती रही तकरीबन एक घंटे बाद एक अन्य जेसीबी को भी मलवा हटाने में लगाया गया ढाई घंटे से अधिक समय बाद यातायात सुचारु कर दिया गया। जिससे फंसे लोगों ने राहत की सांस ली