मूसलाधार तेज बारिश में तल्लीताल बाजार क्षेत्र में घरों में घुसा पानी, समान हुआ खराब, लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका अधिकारियों पर लगाया निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप
नैनीताल। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद नैनीताल में तेज मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। शहर के तल्लीताल क्षेत्र में बारिश का पानी और मलवा जय भवन स्थित घरों में घुस गया। घर में पानी घुसने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बारिश में ही कड़ी मशक्कत कर घरों में घुसे पानी को बाल्टी के जरिएऔर मलवे को बाहर निकाला। घर में पानी घुसने से घरों में रखा सारा सामान बारिश के पानी और उसके साथ आए मालवे में खराब हो गया। घरों में पानी घुसने से स्थानीय लोगों में अब लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है।
क्षेत्रीय निवासी राकेश बिष्ट ने बताया बीते दिनों लोक निर्माण विभाग ने रैमजे रोड क्षेत्र मे सड़क और नालो के सौंदर्यीकरण का काम किया था। लेकिन विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के चलते नालों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया साथ ही मुख्य नाले का मुहाने को छोटा कर दिया। जिसके चलते आज बारिश का पानी स्थानीय लोगों के घर में घुसा है जिसे उनके घर में रखा सारा सामान खराब हो गया। यही हाल जय भवन में रहने वाली नितिशा का भी है नितिशा ने बताया अचानक बारिश होने से छत और दीवारों से पानी अचानक उनके घर में घुस गया। जिससे उनके घर का सारा सामान,बिस्तर,कपड़े खाने-पीने का सामान ख़राब हो गया है।
स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही की जिस समय ठेकेदार सड़क बना रहा था उसमें विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण नहीं किया जिसके चलते आज उनके क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं वही नगर पालिका के द्वारा भी समय-समय पर नालियों की सफाई नहीं कराई जाती जिसके चलते नालियां चौक होने से पानी घरों और दुकानों में घुस गया जिससे लोगों का हजारों का नुकसान हो गया है।
वहीं बाजार के घरों में घुसे पानी के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी विभाग की कार्य प्रणाली पर रोष व्याप्त है। इधर समाजसेविका डॉ सरस्वती खेतवाल ने बताया की बारिश के दौरान सड़कों का पानी आने से क्षेत्र में आपदा का माहौल बन गया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका द्वारा बनाई गई सड़क और नालियों को सही से नहीं बनाया है जिससे आज यह तेज मूसलाधार बारिश में लोगों के घरों में पानी घुस गया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि नवीन पांडेय, अमित आर्य, नवीन कुमार, राकेश बिष्ट, कुलवीर सिंह समेत अन्य लोगों के घरों और दुकानों में घुसा है। जिससे इन सभी लोगों को काफी नुकसान हुआ है। घरों में पानी घुसने की सूचना के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह, शैलेंद्र उप्रेती, अमनदीप सनी समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे।