निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में जुटे हैं समाजसेवी नरेश पांडे,भवाली में विकास के नाम पर खुद का किया विकास-समाजसेवी नरेश पांडे
भवाली। समाजसेवी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष भवाली के नरेश पांडे निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने 2019 से कोरोना काल से लेकर लगातार अभी तक जरूरतमंद लोगों की मदद कर खूब नाम कमाया है। जरूरतमंद लोगों के लिए नरेश पांडे एक मसीहा बनके आए हैं।
समाजसेवी नरेश पांडे ने कहा कि वह निस्वार्थ भाव से कार्य करते आ रहे हैं,यदि नगर पालिका अध्यक्ष की जनरल सीट आएगी और मुझे मौका मिला तो चुनाव लडूंगा और लोगों का मुझ पर भरोसा है की जब बिना पद पर ही लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हट रहे हैं और बड़े पद पर आने पर वह लोगों की इससे भी अधिक जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे। भवाली क्षेत्र के लोगों का समाजसेवी नरेश पांडे पर पूरा भरोसा है। नरेश पांडे ने कहा कि भवाली में विकास के नाम पर खुद का विकास किया है।