महायोगी पायलट बाबा का दिल्ली के अस्पताल में हुआ निधन, गेठिया स्थित पायलट बाबा आश्रम शोक में डूबा
नैनीताल। महायोगी पायलट बाबा के महाप्रयाण के बाद गेठिया स्थित पायलट बाबा आश्रम में सन्नाटा पसरा हुआ है
मूल रूप से बिहार निवासी और भारतीय वायु सेवा में विंग कमांडर रहे महायोगी पायलट बाबा ने गेठिया में 1980 के दौरान आश्रम की स्थापना की आज एक बड़े आश्रम के तौर पर स्थापित हो चुका है आश्रम में देवी देवताओं की दर्जनों मूर्तियां स्थापित है लगभग 100 कमरे वाले आश्रम में हनुमान जी की 50 फीट और गणेश जी की 18फिट ज्यादा ऊंची मूर्ति, प्रवेश द्वार में जल सेवा के लिए बनी गाय जिसके थनों से पेय जल मिलता है, आकर्षण का केंद्र है।आश्रम में भ्रमण के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते है
गेठिया आश्रम मे बाबा ने कई बार और जापानी शिष्या द्वारा एक बार जमीन के नीचे समाधि ली गईं
आश्रम स्थापना के बाद लंबे समय तक हर दूसरे तीसरे वर्ष विशाल धार्मिक आयोजन होते रहते थे बीते वर्ष 2023जून में बाबा आखरी बार एक दिन के प्रवास में आए थे। पायलट बाबा का काफी समय से बीमार चल रहे थे बीती रात उनका निधन दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में हो गया है। गेठिया स्थित पायलट बाबा आश्रम शोक मे डूबा हुआ है।