भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पंवार के नेतृत्व में सीएम को भेजा ज्ञापन,आरक्षण को जल्द से जल्द लागू करने की मांग
नैनीताल। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार पंवार द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को एक ज्ञापन, उप जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन का मुख्य विषय यह है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा वाल्मीकि समाज को अलग से आरक्षण दिये जाने की बात कही गयी है। उत्तराखंड सरकार से समस्त वाल्मीकि समाज निवेदन करता है कि वाल्मीकि समाज को दिये गए
आरक्षण को जल्द से जल्द लागू करने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद सफाई मजदूर संघ देवभूमि उत्तराखंड, सचिव सोनू सहदेव मंडल सचिव मनोज वेदी, नगर सचिव गौरव हार्पर, मयंक, त्रिलोचन टांक, कुनाल बेदी, दिनेश रत्नाकर, कमल कुमार, शनि चौहान, विक्की सिलेलान, विकास टाँक, अमित सहदेव, संजय आदि शामिल रहे।