भवाली के समाजसेवी नरेश पांडे ने जरूरतमंद लोगों को बांटे गरम मफलर व मौजे,महिलाओं को लगातार दे रहे हैं रोजगार
भवाली। समाजसेवी एवं भवाली व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे लगातार नेक कार्यों में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर महिलाओं को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं ।
समाजसेवी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे द्वारा अपने कार्यालय पर महिलाओं द्वारा बनाए गए गरम मफलर, मौजों व अन्य गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि जाड़ों में जरूरतमंद लोगों को स्वेटर व कंबलों का भी वितरण करेंगे। समाजसेवी नरेश पांडे की पहल को भवाली क्षेत्र के लोगों ने एक सराहनीय पहल बताया है। नरेश पांडे ने कहा कि हर जरूरतमंद लोगों को निस्वार्थ भाव से मदद करना उनका पहला कर्तव्य बन चुका है वह अब भवाली क्षेत्र के लोगों के दिल में समा गए हैं।