मां पाषाण देवी मंदिर में रुद्राभिषेक और विशाल भंडारे का आयोजन 29 अगस्त को
नैनीताल। ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर में 29 अगस्त गुरुवार को एकादशी पर रुद्राभिषेक और विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
मां पाषाण देवी मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश चंद्र भट्ट ने बताया कि 29 अगस्त गुरुवार को रुद्राभिषेक और विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। पुजारी श्री भट्ट ने बताया कि सुबह 10 बजे गणेश पूजन, 11 बजे रुद्राभिषेक, 1 बजे हवन तथा 2 बजे से सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद विशाल भंडारा होगा। पाषाण देवी मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने सभी भक्तजनों से एकादशी के मौके पर रुद्राभिषेक और विशाल भंडारे में सादर आमंत्रित है। सभी लोगों से भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।